• Wed. Nov 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वैज्ञानिकों ने बनाया जेल, दांतों की इस दिक्कत से मिलेगी निजात

Byadmin

Nov 5, 2025


फ़ाइल फ़ोटो- दांत का इलाज कराती महिला

इमेज स्रोत, PA Media

इमेज कैप्शन, इस दवा बनाने वाले वैज्ञानिकों को उम्मीद है अगले साल तक यह इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा (सांकेतिक तस्वीर)

दांतों के इलाज के लिहाज से वैज्ञानिकों ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने एक नया जेल बनाया है, जो दांतों की इनैमल परत की मरम्मत करने और उसे फिर से बनाने में मदद कर सकता है.

इस दवा (जेल) को तैयार करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे दांतों के इलाज में एक नई संभावना पैदा हो सकती है.

दरअसल, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम के स्कूल ऑफ फार्मेसी और केमिकल एंड एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग विभाग के विशेषज्ञ दुनिया भर के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर इनैमल को मजबूत बनाने और दांतों को सड़ने से रोकने के उपाय पर काम कर रहे हैं.

यूनिवर्सिटी के मुताबिक़, प्रोटीन-आधारित यह पदार्थ (जेल) “उन ख़ास प्रक्रियाओं की नकल करता है”, जिन प्रक्रियाओं से शिशुओं में इनैमल का निर्माण होता है.

यह लार में मौजूद कैल्शियम और फॉस्फेट आयनों के लिए “एक सतह” (स्कैफ़ोल्ड) का काम करता है.

By admin