• Tue. Apr 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वैभव सूर्यवंशी ने करीम जनत को कहीं का नहीं छोड़ा, वरुण चक्रवर्ती ले रहे होंगे चैन की सांस – ipl most expensive debut over 14-year-old vaibhav suryavanshi smashes 30 runs off karim janat

Byadmin

Apr 29, 2025


जयपुर: अफगानिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज करीम जनत के लिए आईपीएल डेब्यू किसी बुरे सपने की तरह रहा। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शतकीय पारी के दौरान उनकी जमकर कुटाई कर दी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की तरफ से करीम ने आईपीएल डेब्यू किया। कप्तान शुभमन गिल ने पारी का 10वां ओवर करीम को सौंपा। इस ओवर में 30 रन बने। चलिए आपको बताते हैं कि हर बॉल पर क्या-क्या हुआ?पहली गेंद- करीम ने गेंद को लेग स्टंप पर फेंका। फ्लिक करके वैभव ने गेंद को छक्के के लिए डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया।

दूसरी गेंद- इस गेंद पर वैभव को किस्मत का साथ मिला। उन्होंने धीमी गति की गेंद पर जोरदार बल्ले घूमाया। मोटा किनारा लेकर गेंद बैकवर्ड पॉइंट के पीछे जाकर गिरी और बाउंड्री के बाहर चली गई।

तीसरी गेंद- वैभव सूर्यवंशी ने इस गेंद को छक्के के लिए भेजा। करीम ने लो फुल टॉस डाली और फ्लिक करके वैभव ने गेंद को छक्के के लिए भेजा।

चौथी गेंद- इस गेंद ने वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का बाहरी किनारा लिया। बटलर के ऊपर से गेंद चौके के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई।

पांचवीं गेंद- वैभव ने इस बॉल पर अपनी ताकत दिखाई। ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को उन्होंने जोरदार ड्राइव लगाया। लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे शाहरुख खान कुछ नहीं कर पाए।

छठी गेंद- ओवर की आखिरी बॉल धीमी गति की डाली। वैभव इसके लिए तैयार थे और डीप मिड विकेट पर छक्का जड़ दिया। इस तरह तीन चौके और तीन छक्के की मदद से ओवर में 30 रन बटोर लिए।

आईपीएल का सबसे महंगा डेब्यू ओवर

करीम जनत आईपीएल में सबसे महंगा डेब्यू ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्हें भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का रिकॉर्ड तोड़ा है। 2019 में वरुण ने पंजाब के लिए केकेआर के खिलाफ डेब्यू किया था। तब सुनील नरेन और क्रिस लीन ने चक्रवर्ती के ओवर में 25 रन बना दिए थे। अब 30 रन देकर करीम जनत ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

By admin