• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘वो आखिरी दोस्त’ जिसने श्रीदेवी समेत हजारों प्रवासियों के शव उनके देश भेजे

Byadmin

Feb 24, 2025


श्रीदेवी की अंतिम यात्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की अंतिम यात्रा 28 फ़रवरी, 2018 को मुंबई के लोखंडवाला से निकली थी. (फ़ाइल फ़ोटो

वो 24 फ़रवरी, 2018 का दिन था. दुबई के होटल में बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत ने उनके लाखों प्रशंसकों को दुखी कर दिया था.

उसके कुछ दिनों बाद जब उनका ‘इम्बाल्मिंग सर्टिफ़िकेट (संबलन प्रमाणपत्र)’ भारत में मीडिया के हाथ लगा तो उस पर एक मोबाइल नंबर लिखा था.

वह नंबर अशरफ थामारास्सेरी नामक एक शख्स का था. परिवार की ओर से उन्होंने ही संबंधित अधिकारियों से श्रीदेवी का शव लिया था.

भारत में केरल के मूल निवासी और फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात के अजमान में रह रहे उसी व्यक्ति ने श्रीदेवी के शव को भारत भेजा था.

By admin