• Thu. Aug 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वो दस्तावेज़ कौन सा है, जो भारतीय नागरिक बनाता है?

Byadmin

Aug 21, 2025


तिरंगे के साथ लड़कियां

इमेज स्रोत, Getty Images

इन दिनों नागरिकता को लेकर काफ़ी चर्चा है. वजह है बॉम्बे हाई कोर्ट, जिसने हाल में एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी होने से कोई भारतीय नागरिक नहीं बन जाता है. ये दस्तावेज़ सिर्फ़ पहचान बताने के लिए हैं.

कोर्ट के ये कहने के बाद ही एक सवाल ज़ेहन में आता है कि अगर पैन, वोटर या आधार कार्ड, भारत का नागरिक होने का प्रमाण नहीं हैं, तो फिर वो कौन सा दस्तावेज़ है जो भारतीय नागरिकता साबित कर सकता है.

भारत में नागरिकता साबित करने के लिए सरकार ने क़ानूनी तौर पर कोई कागज़ अनिवार्य नहीं किया है.

भारतीय नागरिकता को लेकर संविधान में कुछ प्रावधान हैं. उन शर्तों को पूरा करने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक कहलाता है. उन शर्तों को जानने से पहले ये जान लेते हैं कि नागरिकता होती क्या है और ये क्यों ज़रूरी है?

By admin