• Sat. Oct 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वो रहस्यमय शख़्स कौन है, जिसे बताया जा रहा है 14 अरब डॉलर के क्रिप्टो घोटाले का मास्टरमाइंड

Byadmin

Oct 24, 2025


चेन ज़ी

इमेज स्रोत, Prince Group/Getty images

महज़ 37 वर्षीय चेन ज़ी पर एक बड़े साइबर-धोखाधड़ी साम्राज्य का मास्टरमाइंड होने का आरोप है. ये एक ऐसा अपराध है जिसने कई लोगों को मुसीबत में डाला.

पतली दाढ़ी और बच्चे जैसे चेहरे वाले चेन ज़ी अपनी उम्र से भी ज़्यादा जवान दिखते हैं. और वह वाकई बहुत जल्दी बेपनाह अमीर बन गए हैं.

पिछले हफ़्ते अमेरिकी न्याय विभाग ने उन पर कंबोडिया में घोटालेबाज़ी का आरोप लगाया, जिसने दुनिया भर के पीड़ितों से अरबों डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चुराई.

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने लगभग 14 अरब डॉलर मूल्य के बिटकॉइन ज़ब्त किए हैं. अमेरिका का कहना है कि ये बिटकॉइन चेन ज़ी से जुड़े हैं. विभाग ने कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ज़ब्ती है.



By admin