• Mon. Oct 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘वो सेक्स और समलैंगिकता पर चुटकुले सुना रहे हैं’: सऊदी अरब के विवादास्पद कॉमेडी फ़ेस्टिवल में क्या-क्या हुआ?

Byadmin

Oct 6, 2025


आलोचकों का कहना है कि सऊदी अरब सरकार इस तरह के आयोजन मानवाधिकार संबंधी शिकायतों से ध्यान भटकाने के लिए कर रही है

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, आलोचकों का कहना है कि सऊदी अरब सरकार इस तरह के आयोजन मानवाधिकार संबंधी शिकायतों से ध्यान भटकाने के लिए कर रही है

“सेक्स और पत्नियों के बारे में चुटकुले थे. सऊदी अरब जैसे देश में इस तरह की कॉमेडी देखना बहुत ही असामान्य बात है.”

सऊदी अरब में रहने वाली एक महिला ने ये बात कही है. वो रियाद कॉमेडी फ़ेस्टिवल में शामिल हुई थीं.

उन्होंने कहा, “वहां लोगों का उत्साह देखने लायक था. मैंने यहां ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा.”

सारा (यह उनका वास्तविक नाम नहीं है) ने अमेरिकी कॉमेडी स्टार डेव शिपर और बिल बर्र का परफॉर्मेंस देखा. उन्होंने कहा कि हास्य कलाकारों ने सऊदी अरब में मानवाधिकारों की स्थिति के बारे में बात नहीं की.

By admin