• Sat. Apr 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शक्ति दुबे की यूपीएससी की तैयारी छोड़ने से लेकर टॉपर बनने तक की कहानी

Byadmin

Apr 25, 2025


शक्ति दुबे
इमेज कैप्शन, पिछले साल असफल होने के बाद शक्ति ने यूपीएससी की तैयारी छोड़ने का मन बना लिया था

“किस्से तो कई संभालकर रखे हैं उसको कहानी बनाने में वक़्त लगेगा अभी, सब्र करो सब होगा बस थोड़ा वक़्त लगेगा अभी.”

ये पंक्तियां शक्ति दुबे ने लिखी थीं और इसे उन्होंने यूपीएससी इंटरव्यू में सुनाया था. उन्हें खाली समय में कविताएं लिखने का शौक है.

यूपीएससी के एग्जाम में 27 साल की शक्ति दुबे ने टॉप किया है और जब से रिजल्ट आया है तब से लोगों की भीड़ उनके घर पर लगातार बनी हुई है. लेकिन कभी ऐसा भी वक़्त था जब वो इस परीक्षा की तैयारी ही छोड़ देना चाहती थीं.

ये शक्ति का पांचवां प्रयास था. आइए जानते हैं उनके बारे में

By admin