भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन ख़त्म होने तक भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम अभी भी न्यूज़ीलैंड से 149 रन पीछे है. पहले दिन न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 235 रन बनाए थे. डेरल मिशेल ने सबसे ज़्यादा 82 और विल यंग ने 71 रन बनाए.
भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज़्यादा पांच विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर ने भी चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई.
अपनी पहली पारी में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. महज़ 25 रन के टीम टोटल पर कप्तान रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली भी केवल चार रन ही बना सके और रन आउट होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ़ रवाना हुए.
नाइट वॉचमैन के रूप में भेजे गए मोहम्मद सिराज़ बिना खाता खोले ही आउट हो गए. ओपनर यशस्वी जायसवाल को हालांकि अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन वे 30 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
दिन का खेल ख़त्म होने तक शुभमन गिल 31 बनाकर ऋषभ पंत के साथ क्रीज़ पर टिके हुए थे.
अगर भारत को इस सिरीज़ में क्लीन स्वीप होने से बचना है तो उसके लिए इस टेस्ट मैच को जीतना या फिर इसे ड्रॉ कराना ज़रूरी है.
न्यूज़ीलैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत के दौरे पर है. जहां मेहमान टीम 2-0 से पहले ही सिरीज़ को जीत चुकी है.
भारत को 12 साल बाद घरेलू ज़मीन पर टेस्ट सिरीज़ में हार मिली है. मेहमान टीम ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट को 8 विकेट से और पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 113 रनों से जीता था.