• Mon. Jan 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘शबाब’ के पीछे शराब का खेला, राजस्थान में ‘सफेदपोशी’ की कालिख का ऐसा हुआ खुलासा – liquor smugglling from punjab to gujarat caught in rajasthan read shocking news

Byadmin

Jan 20, 2025


जयपुर: सर्दियों में त्वचा की खूबसूरती बरकरार रखने वाली कोल्ड (ब्यूटी) क्रीम की खपत इन दिनों बढ़ जाती है। लेकिन इसकी आड़ में ऐसा खेल होगा, शायद पुलिस ने भी सोचा नहीं होगा। दरअसल, राजस्थान के झुंझुनूं जिला आबाकारी पुलिस ने एक कंटनेर में एक नामी गिरामी कंपनी के स्कीन (ब्यूटी) क्रीम से भरे कार्टूनों की आड़ में छिपाकर ले जा रही अवैध शराब का जखीरा जब्त किया है। शराबबंदी वाले स्टेट गुजरात ले जाई जा रही शराब पंजाब निर्मित है। पुलिस ने प्रांरभिक आंकलन के बाद जब्त की गई शराब का मूल्य 50 लाख से अधिक आंका गया है। बताया जा रहा है कि यह एक महीने के भीतर दूसरी और नए साल में आबाकारी दस्ते की शराब तस्करी के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई है।

जखीरा देख पुलिस टीम भी रह गई हैरान

आबाकारी विभाग के दस्ते में शामिल थानाधिकारी ताराचंद जाखड़ के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर झुंझुनूं में जयपुर-सीकर मार्ग पर जिला मुख्यालय से सटे गांव पुरा की ढ़ाणी में एक कंटनेर को रूकवा गया। कंटनेर की तलाशी लेने पर शराब का इतना बड़ा जखीरा मिला कि पुलिस टीम भी हैरान हो गई। शराब तस्करी के तरीके को देखकर टीम के लोग अंचभित हो गए। एक बार लगा कि मुखबिर की सूचना सही नहीं है लेकिन कंटनेर में लदे हिमालय सीन्स के डिब्बों को उतारना शुरू किया तो पंजाब निर्मित शराब के बड़े जखीरे की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ।

शराब को पंजाब से तस्करी करके लाया जा रहा था

तस्करों ने शराब को कंटेनर में ब्यूटी क्रीम के डिब्बों के पीछे छुपा रखा था। कंटनेर से स्कीन क्रीम के डिब्बों के पीछे शराब के इतने कार्टून छिपाकर गुजरात ले जा रहे थे कि जब्ती में इन शराब के कार्टूनों को उतारने और गिनती करने में कई घंटे लग गए। पुलिस ने कंटेनर चालक भवराराम निवासी गोदारा कि ढाणी, बालोतरा राजस्थान से पूछताछ की सामने आया कि उसे यह शराब अजमेर तक पहुंचानी थी। इसके बाद वहां दूसरा चालक मिलता जो इस शराब को गुजरात सीमा में प्रवेश कर अंदर ले जाता। शराब को पंजाब से तस्करी करके लाया जा रहा था।

By admin