• Wed. Dec 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

शरद पवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Byadmin

Dec 18, 2024


पूर्व कृषि मंत्री और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने संसद भवन में बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पवार ने कहा कि उन्होंने अनार के किसानों को लेकर पीएम मोदी से बात की ही। सूत्रों ने बताया कि पवार के साथ सतारा के दो किसानों ने अनार का तोहफा पीएम मोदी को भेंट किया है।

एएनआई, नई दिल्ली। NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पवार ने पीएम मोदी से किसानों के मुद्दे को लेकर चर्चा की। 

मिली जानकारी के अनुसार, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने सतारा और फलटण के अनार किसानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अनार भेंट किए। शरद पवार ने इस बात पर जोर दिया कि बैठक में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

हाल ही में शरद पवार ने पीएम प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें फरवरी में राष्ट्रीय राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले 98वें मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया था।

प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद पवार ने कहा, मैंने साहित्य सम्मेलन के विषय पर बात नहीं की।शरद पवार की पीएम मोदी से ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बयानबाजी में तल्खियां देखी गई थी। इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को करारी हार का सामना करना पड़ा। 

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



By admin