• Tue. Feb 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘शर्म आनी चाहिए…’, 18 करोड़ लोन माफी वाले दावे पर भड़कीं प्रीति जिंटा, कांग्रेस ने दी सफाई

Byadmin

Feb 25, 2025


केरल कांग्रेस के एक पोस्ट पर बवाल मचा है। इस सोशल मीडिया पोस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट बीजेपी को सौंप दिया था और 18 करोड़ का लोन माफ करा लिया। इस आरोप पर प्रीति जिंटा भड़क गईं और उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद चलाती हूं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दिनों में रिजर्व बैंक इंडिया ने न्यू इंडिया कॉर्पोरेटिव बैंक पर बैन लगा दिया। बैन के आदेश के बाद ग्राहकों को कैश निकालने की भी अनुमति नहीं मिली थी। इसके बाद लोगों ने बैंक के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अफरतफरी का माहौल भी देखने को मिला था।

जब पूरे मामले की जांच की गई तो इसमें करीब 122 करोड़ रुपये के स्कैम की खबर सामने आई थी। इस बीच बैंक से एक नया विवाद भी सामने आया, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा से जुड़ा है। पूरा मामला एक्ट्रेस जिंटा के 18 करोड़ रुपये के लोन को लेकर है। यह विवाद केरल कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ। इस पोस्ट पर प्रीति जिंटा भी भड़क उठीं।

समझिए क्या है पूरा मामला?

जानकारी दें कि हाल के दिनों में कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए गए। कांग्रेस ने एक्ट्रेस को बीजेपी से जोड़ दिया, इसके साथ ही रिश्वतखोरी का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने अपने पोस्ट में कहा कि प्रीति जिंटा ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट बीजेपी को दे दिया और 18 करोड़ रुपये का लोन माफ करा लिया और पिछले हफ्ते बैंक डूब गया। अब डिपॉजिटर्स अपने पैसों को लिए रोड पर हैं।

कांग्रेस की पोस्ट पर भड़कीं प्रीति जिंटा

कांग्रेस के इस पोस्ट के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई। पोस्ट पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने नाराजगी जताई और कांग्रेस पर निशाना भी साधा। अभिनेत्री ने कहा कि वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद चलाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने फर्जी खबर फैलाने वालों का आलोचना भी की।


एक्ट्रेस ने एक्स पोस्ट में लिखा कि मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं और आपको फेक न्यूज़ को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए! किसी ने मेरे लिए कुछ भी नहीं लिखा या कोई लोन नहीं लिया। मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि मेरे नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेक न्यूज़ को बढ़ावा दे रहा है और गंदी गपशप और क्लिक बैट में लिप्त है। रिकॉर्ड के लिए एक लोन लिया गया था और पूरी तरह से 10 साल पहले ही चुकाया गया था। उम्मीद है कि यह स्पष्ट हो जाएगा और मदद करेगा ताकि भविष्य में कोई गलतफहमी न हो।

कांग्रेस ने दी सफाई

प्रीति जिंटा के पोस्ट के बाद केरल कांग्रेस की सफाई सामने आई है। एक्ट्रेस के पोस्ट के बाद कांग्रेस की केरल यूनिट ने एक और पोस्ट किया। इस पोस्ट में कहा गया कि ये जानकर अच्छा लगा कि आप अपना अकाउंट खुद मैनेज कर रही हैं। दूसरे सेलेब्स की तरह नहीं, जिन्होंने अपना अकाउंट आईटी सेल को सौंप दिया है। आपकी लोन की स्थिति के बारे में बताने के लिए धन्यवाद। हमसे कोई गलती हुई तो हम उसे सुधारेंगे। हमने मीडिया आउटलेट्स की ओर से बताई गई खबर को ही शेयर किया था।
यह भी पढ़ें: एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें रीजनल 3आर व सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की मेजबानी के लिए भारत तैयारयह भी पढ़ें: Tamil Nadu: स्टालिन ने नई शिक्षा नीति का किया विरोध, अब भाजपा की नेता ने ही पार्टी के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, दे दिया इस्तीफा

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin