• Wed. Nov 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शर्लिन चोपड़ा ने कहा- मैंने ब्रेस्ट इम्प्लांट हटा दिए, जानिए ये कैसे होता है और कितना सुरक्षित

Byadmin

Nov 19, 2025


शर्लिन चोपड़ा

इमेज स्रोत, sherlynchopra/IG

इमेज कैप्शन, शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि अपने शरीर में बदलाव समाज के दबाव में आकर नहीं करना चाहिए

“मेरे सीने से भारी बोझ उतर गया. एक (इम्प्लांट) का वज़न 825 ग्राम था. मैं तितली की तरह महसूस कर रही हूँ. मैं युवा पीढ़ी से अनुरोध करती हूँ कि सोशल मीडिया के बहकावे में आकर अपने शरीर से खिलवाड़ ना करें.”

मॉडल रहीं शर्लिन चोपड़ा ने रविवार रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवा लिए हैं.

इस वीडियो में उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे समाज के दबाव में आकर अपने शरीर के बारे में कोई निर्णय न लें और अपनी प्राकृतिक शारीरिक बनावट से खिलवाड़ न करें.

इससे पहले एक पोस्ट में उन्होंने कहा था, “मैं आज अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवा रही हूं ताकि मैं बिना किसी अतिरिक्त बोझ के जीवन जी सकूं.”

सोशल मीडिया पर लोग उनके इस क़दम की ख़ूब सराहना कर रहे हैं. शर्लिन चोपड़ा मॉडल रही हैं.

By admin