• Tue. Jan 27th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

शहबाज़ शरीफ़ से मिले पीसीबी चीफ़, पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलता है तो उसे क्या होगा नुक़सान?

Byadmin

Jan 27, 2026


पाकिस्तान क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के भारत में टी-20 वर्ल्ड कप न खेलने के फ़ैसले को लेकर पाकिस्तान ने आईसीसी में उसका समर्थन किया है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात के बाद कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हिस्सा लेने को लेकर ‘सभी ऑप्शन खुले हैं’ और इस बारे में आख़िरी फ़ैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा.

मोहसिन नक़वी ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री मियां मोहम्मद शहबाज़ शरीफ़ के साथ मेरी एक अच्छी मीटिंग हुई. मैंने उन्हें आईसीसी के मुद्दे पर जानकारी दी और उन्होंने हमें सभी ऑप्शन खुले रखने और इसे सुलझाने का निर्देश दिया. हम इस बात पर सहमत हुए कि आख़िरी फ़ैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा.”

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश को बाहर किए जाने के फ़ैसले की आलोचना की है. टी-20 वर्ल्ड कप 7 फ़रवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान अपने सभी मैच तय शेड्यूल के मुताबिक कोलंबो में खेलेगा.

पीसीबी इस बात के समर्थन में है कि बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल किया जाए. अब इस बात पर भी असमंजस है कि पाकिस्तान अगले महीने शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेगा या नहीं.

पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने कहा था कि इसका फ़ैसला पाकिस्तान की सरकार लेगी.

By admin