• Mon. Oct 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

शापुरजी सकलतवाला: टाटा परिवार के कम्युनिस्ट विचार वाले वो सदस्य जो ब्रिटेन के पहले एशियाई सांसद बने

Byadmin

Oct 21, 2024


शापुरजी सकलतवाला

इमेज स्रोत, Picryl

इमेज कैप्शन, शापुरजी सकलतवाला जमशेदजी नुसरवानजी टाटा के भांजे थे, जिन्होंने टाटा समूह की स्थापना की थी

शापुरजी सकलतवाला का नाम शायद इतिहास की किताबों से निकलकर लोगों के सामने नहीं आए. लेकिन अतीत की किसी भी अच्छी कहानी की तरह एक कपास व्यापारी के बेटे, सकलतवाला की कहानी काफी दिलचस्प है.

सकलतवाला भारत के सबसे अमीर परिवार, टाटा के सदस्य थे. लेकिन वो कभी भी कारोबार को चलाने के लिए सामने नहीं आए.

शापुरजी की कहानी के हर मोड़ पर ऐसा लगता है कि उनका जीवन निरंतर संघर्ष, चुनौती और ज़िद से भरा हुआ था. न तो उनका सरनेम उनके अपने अमीर चचेरे भाइयों जैसा था और न ही उनका नसीब उनके जैसा था

अपने भाईयों के विपरीत वो कभी टाटा समूह को चलाने के लिए आगे नहीं आए. टाटा समूह आज दुनिया के सबसे बड़े करोबारी विरासतों में से एक है और जगुआर, लैंड रोवर और टेटली टी जैसे प्रतिष्ठित ब्रिटिश कंपनियों का मालिक है.

By admin