• Fri. Dec 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शाहिद अफ़रीदी ने अब गौतम गंभीर के कोचिंग करियर को लेकर क्या कह दिया?

Byadmin

Dec 11, 2025


शाहिद अफ़रीदी और गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शाहिद अफ़रीदी ने गौतम गंभीर के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्रिकेट करियर पर भी बात की है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर एक बयान दिया है जो ख़ासा चर्चा में है.

गौतम गंभीर और शाहिद अफ़रीदी के बीच क्रिकेट के मैदान और उसके बाहर अक्सर बहस की चर्चाएं होती रही हैं.

अब पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने गौतम गंभीर को लेकर ऐसी नई बात कह दी है जिसके बाद फिर से पुराने विवादों की चर्चाएं हैं.

शाहिद अफ़रीदी ने गौतम गंभीर के कोचिंग करियर को लेकर यह बयान दिया है.

आख़िर क्या कहा?

शाहिद अफ़रीदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शाहिद अफ़रीदी ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2027 तक रोहित और विराट खेल सकते हैं

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट नाम की एक वेबसाइट के साथ बातचीत में शाहिद अफ़रीदी ने कहा, “जिस तरह से गौतम ने अपना काम शुरू किया, ऐसा लगा जैसे उसे लगता था कि वह जो कुछ भी कहता है, वह सही है. लेकिन कुछ समय बाद यह साबित हो गया कि आप हमेशा सही नहीं होते.”

By admin