• Sun. Dec 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शिमला की इस मस्जिद का एक हिस्सा क्यों गिराया जा रहा है?

Byadmin

Dec 21, 2025


शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद विवाद

इमेज स्रोत, SAURABH CHAUHAN/BBC

इमेज कैप्शन, शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद की ऊपरी मंजिलों को गिराया जा रहा है

शिमला के संजौली इलाके में कई साल से विवादों में घिरी पांच मंजिला मस्जिद की ऊपरी तीन मंजिलों को गिराने का काम फिर से शुरू कर दिया गया है.

यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड और मस्जिद कमेटी की ओर से हो रही है.

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में इस संबंध में आदेश दिया था, जिसमें निचली दो मंजिलों को बनाए रखने का निर्देश दिया गया है, जबकि ऊपरी तीन मंजिलों को अवैध करार देते हुए हटाने को कहा गया है.

कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 9 मार्च 2026 तय की है.

मस्जिद की ऊपरी मंजिलों को गिराने के सवाल पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से रोजगार के लिए शिमला में आकर रह रहे स्थानीय दर्जी इमरान (28 साल) ने बीबीसी से कहा, “मैं यहां रोजी-रोटी कमाने आया हूं. अगर कुछ गलत बनाया है तो तोड़ना गलत नहीं है, लेकिन अपनी बात रखने का हक तो होना ही चाहिए.”

By admin