• Fri. Aug 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शुभमन गिल क्या ओवल टेस्ट में तोड़ देंगे गावसकर का 55 साल पुराना रिकॉर्ड

Byadmin

Jul 31, 2025


शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सिरीज़ का पांचवां और अंतिम टेस्ट ओवल में शुरू हो गया है. भारत इस सिरीज़ में भले ही 1-2 से पिछड़ रहा हो, लेकिन 25 साल के भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए ये सिरीज़ बेहद ख़ास रही है.

कप्तान के रूप में पहले चार टेस्ट मैचों में उन्होंने जो हासिल किया है, वह उल्लेखनीय है. ऐसे में उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे इस मैच में भारत को कामयाबी दिलाकर सिरीज़ में बराबरी हासिल कर लेंगे.

2-2 से सिरीज़ ड्रॉ होना अपने आप में एक तरह का चमत्कार माना जाएगा, क्योंकि भारत ओवल टेस्ट में अपने प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रहा है.

हालांकि दूसरी ओर इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. ऐसे में इंग्लिश टीम को अपने करिश्माई कप्तान की कमी खलेगी, लेकिन यह भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए सिरीज़ में बराबरी करने के मौके को और बढ़ाने वाला पहलू बन सकता है.

By admin