• Sat. Jan 31st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

शेख़ हसीना और उनकी पार्टी के बिना बांग्लादेश में संसदीय चुनावों पर उठे ये सवाल

Byadmin

Jan 30, 2026


जुलाई 2024 में बड़े पैमाने पर आंदोलन के बाद अवामी लीग सत्ता से बेदख़ल हो गई थी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जुलाई 2024 में बड़े पैमाने पर आंदोलन के बाद अवामी लीग सत्ता से बेदख़ल हो गई थी, तस्वीर युवा स्वतंत्र उम्मीदवार तस्नीम जारा के, 22 जनवरी, 2026 को नेशनल चुनावों से पहले बांग्लादेश के ढाका में कैंपेन की है

बांग्लादेश में जुलाई, 2024 में बड़े पैमाने पर आंदोलन के बाद सत्ता से बेदख़ल होने वाली अवामी लीग की भागीदारी के बिना ही देश में अगले संसदीय चुनाव की तैयारियां चल रही हैं.

इससे यह सवाल बना हुआ है कि साल 2014 से लगातार तीन विवादास्पद चुनावों के बाद सभी दलों की भागीदारी के बिना आगामी चुनाव आखिरकार कितने प्रभावी होंगे.

साल 2014 और 2024 में हुए चुनावों में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी ने हिस्सा नहीं लिया था. इस की वजह से वो चुनाव एकतरफा रहे थे.

इस बार के चुनावों में भी सभी पार्टियां हिस्सा नहीं ले रही हैं.

जुलाई 2024 में बड़े पैमाने पर आंदोलन के बाद अवामी लीग सत्ता से बेदखल हो गई थी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जुलाई 2024 में बड़े पैमाने पर आंदोलन के बाद अवामी लीग सत्ता से बेदख़ल हो गई थी

By admin