• Fri. Mar 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शेख़ हसीना को लेकर भारत क्या सोच रहा है और उसकी क्या योजना है?

Byadmin

Mar 14, 2025


शेख़ हसीना के साथ पीएम मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर 22 जून 2024 की है, जब बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाक़ात की थी.

बीते साल पांच अगस्त को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना का विमान जब दिल्ली के क़रीब हिंडन एयरपोर्ट पर उतरा था, तो भारत को शायद ये अनुमान रहा होगा कि यह उनके लिए महज़ एक ‘स्टॉप ओवर’ है और वो शायद अधिकतम छह-सात घंटे तक ही यहां रुकेंगी.

लेकिन, जल्दी ही भारत की यह ग़लतफ़हमी दूर हो गई. यहां आए सात महीने से ज़्यादा होने के बावजूद उनको अब तक किसी तीसरे देश में नहीं भेजा जा सका है.

वो राजकीय अतिथि के तौर पर अब भी भारत में ही रह रही हैं.

भारी अनिश्चितता के बीच यहां इतना लंबा समय गुज़ारने के बावजूद भारत ने अब तक औपचारिक तौर पर इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि वह शेख़ हसीना के मामले में क्या करना चाहता है.

By admin