• Tue. Nov 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शेख़ हसीना को सज़ा-ए-मौत के बाद उनके प्रत्यर्पण की मांग, भारत अब क्या करेगा?

Byadmin

Nov 18, 2025


शेख हसीना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंंत्री शेख़ हसीना अगस्त 2024 में सत्ता से हटाए जाने के बाद से भारत में निर्वासित जीवन बिता रही हैं.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना पिछले साल 5 अगस्त को हुए तख़्तापलट के बाद भारत पहुंची थीं.

पिछले लगभग सवा साल में बांग्लादेश में बहुत कुछ बदल गया है. शेख़ हसीना की भारत में मौजूदगी ने बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में भी जटिलताएं पैदा की हैं.

अब, 17 नवंबर को बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने उन्हें मानवाधिकारों के ख़िलाफ़ अपराधों के लिए मौत की सज़ा सुनाई है.

इस फ़ैसले से पहले बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में शेख़ हसीना ने कहा था, “मैं यह दावा करती हूं कि ट्रायल ‘पूर्वनिर्धारित फ़ैसले’ की ओर जा रहा है. यह एक ‘कंगारू कोर्ट’ का ‘नाटक’ है जो मेरे राजनीतिक विरोधियों द्वारा नियंत्रित है.”

शेख़ हसीना ने कहा था, “मैं सभी आरोपों को स्पष्टतः नकारती हूं. न तो मैंने और न ही अन्य राजनीतिक नेताओं ने निहत्थे नागरिकों पर गोली चलाने का आदेश दिया.”

By admin