• Tue. Mar 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शेख़ हसीना को हटाने वाले आंदोलन के छात्र नेताओं ने बनाई पार्टी, बांग्लादेश को लेकर क्या है मक़सद?

Byadmin

Mar 2, 2025


नाहिद इस्लाम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने अपने भाषण में कई बार दूसरे (नए) गणराज्य की बात दोहराई है

बांग्लादेश में शेख़ हसीना सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन का नेतृत्व करने वाले छात्रों ने आख़िरकार नई राजनीतिक पार्टी बना ली है. इस नए संगठन नेशनल सिटिज़न पार्टी (एनसीपी) के बयानों और घोषणा ने देश की राजनीति में कई तरह की चर्चा को जन्म दे दिया है.

कई विश्लेषकों का यह भी मानना है कि शुक्रवार को बना यह नया राजनीतिक दल कोई विज़न या ख़ास एजेंडा पेश नहीं कर पाया है.

दूसरी ओर चुनावों के ज़रिए संविधान सभा बनाना और फिर देश के लिए एक नए संविधान को तैयार करना, दूससे (नए) गणराज्य की बात और पार्टी के नारे ‘इंक़लाब ज़िंदाबाद’ ने सवाल खड़े किए हैं कि यह पार्टी भविष्य में क्या करना चाहती है.

पार्टी के वरिष्ठ संयुक्त संयोजक आरिफ़ुल इस्लाम अदीब ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि उन्होंने जो मक़सद तय किए हैं, वो बांग्लादेश की राजनीतिक संस्कृति को बदलने का संदेश देते हैं.

By admin