अधिकारियों के सामने हुई पेशी
दरअसल, कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर बिना हेलमेट के बाइक पर बैठे थे। साथ ही बाइक चला रहे युवक ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। इसके साथ ही सरेआम सिगरेट पीना भी गुनाह था। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे थे। इसके बाद कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर की पेशी हुई है। इंदौर पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने उसे नसीहत दी है। साथ ही उसे शाम तक नोटिस भी जारी किया जाएगा।
गलती के लिए मांगी माफी
वहीं, कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर ने पेशी के बाद कहा कि हां, हमसे गलती हुई है। बाकी लोगों को इससे सीख लेते हुए अवेयर की रहने की जरूरत है। कॉन्स्टेबल ने कहा कि थोड़ी मेरी गलती है। लोग बाइक चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग करें। साथ ही ऐसा कोई काम नहीं करें जो गलत हो।
युवक ने बना लिया था वीडियो
कॉन्स्टेबल ने कहा कि मैं बाइक से जा रहा था। इस दौरान अकुल डामोह नाम के युवक ने वीडियो बना लिया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरा चेहरा उनसे (IPS शेखावत) मिलता है। इसके बाद वह वीडियो वायरल हो गया। अधिकारियों को यह अच्छा नहीं लग रहा है। अभी मेरा चालान बना है। मैं लोगों से कहूंगा कि ऐसा नहीं करें। मैं लिखित रूप से अधिकारियों को जवाब दूंगा। आगे से यह गलती नहीं करूंगा।
लड़के ने किया था वीडियो वायरल
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि एक युवक ने कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल किया था। इसमें वर्दी पहने हुए एक पुलिसकर्मी बैठा हुआ था। वह इंदौर पीआरटीएस में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ है। उसका नाम जितेंद्र सिंह भंवर है। साथ ही उसने हेलमेट नहीं लगाया है। इन चीजों को देखते हुए, उसका ट्रैफिक का एक चालान बनवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने को लेकर भी नगर निगम के द्वारा स्पॉट फाइन करवाया जा रहा है। पीआरटीएस प्रभारी से भी बात की गई है। इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। साथ ही कॉन्स्टेबल को एक नोटिस मिलने वाला है।
बुलाकर दी गई समझाइश
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि उसे बुलाकर समाइश दी गई है। वहीं, जिसने वीडियो बनाया है, उसे भी बताया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि पॉजिटिव एक्ट कर जनता में अपनी इमेज बनाए। चेहरा मिलने से कुछ नहीं होगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कॉन्स्टेबल अब ट्रैफिक और साइबर क्राइम के लिए काम करेगा। पॉजिटिव सेंस में अगर वीडियो जाता तो हम इसका इस्तेमाल करते। राजेश दंडोतिया ने कहा कि ऐसे आचरण को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर ने शेखावत सर का एक्ट करते हुए रील अपलोड किया था। इस रील पर करीब 24 मिलियन से अधिक व्यू आए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे थे कि क्या नियम का उल्लंघन करने पर इनका चालान नहीं कटेगा।