• Fri. Jan 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘शेख हसीना की वजह से…’, सैफ पर अटैक मामले में आया बांग्लादेश की पूर्व पीएम का नाम; आरोपी के पिता ने खोले राज

Byadmin

Jan 24, 2025


Saif ali Khan attack case सैफ पर चाकू से हमला करने वाला शरीफुल इस्लाम सज्जाद अब मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उससे हमले के बारे में सारी जानकारी निकालने में जुटी है। इस बीच हमलावर के पिता मोहम्मद रूहुल अमीन ने आज एक बड़ा खुलासा करते हुए अपने बेटे को निर्दोष बताया है। उन्होंने शेख हसीना पर भी निशाना साधा।

एएनआई, ढाका। Saif ali Khan attack case सैफ अली खान पर हमले का मामला लगातार सुर्खियों में है। सैफ पर चाकू से हमला करने वाला शरीफुल इस्लाम सज्जाद अब मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उससे हमले के बारे में सारी जानकारी निकालने में जुटी है। इस बीच हमलावर के पिता मोहम्मद रूहुल अमीन ने आज एक बड़ा खुलासा करते हुए अपने बेटे को निर्दोष बताया है।

बेटे को रिहा करने को कहा

पिता मोहम्मद रूहुल अमीन ने दावा किया कि उनका बेटा निर्दोष है और भारत से उसे तुरंत रिहा करने का आग्रह किया। शरीफुल को कथित तौर पर अभिनेता सैफ अली खान पर हमलों के सिलसिले में मुंबई में गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि शरीफुल इस्लाम बांग्लादेश के दक्षिणी जिले झालाकाथी के राजाबरिया गांव का रहने वाला है, जो राजधानी ढाका से 200 किलोमीटर से अधिक दूर स्थित है।

मेरा बेटा निर्दोषः हमलावर का पिता

मोहम्मद रूहुल अमीन ने दावा किया है कि शरीफुल उनके तीन बेटों में से दूसरा बेटा है। मोहम्मद रूहुल अमीन ने एएनआई को फोन पर बताया, 

मुझे विभिन्न यूट्यूब चैनलों और पत्रकारों के माध्यम से पता चला है कि मेरे 30 वर्षीय बेटे शरीफुल इस्लाम सज्जाद को अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में भारत में गिरफ्तार किया गया है। मेरे बेटे को हमलों में शामिल व्यक्ति से उसकी समानता के कारण संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। मेरा बेटा निर्दोष है। मैं बांग्लादेश सरकार से बेटे की रिहाई के लिए कूटनीतिक पहल करने का अनुरोध करेंगे।

हमलावर के पिता ने कहा कि मैं 3 या 4 दिन बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय जाऊंगा और बांग्लादेश सरकार से अपने बेटे को रिहा करने के लिए कूटनीतिक पहल करने का अनुरोध करूंगा।

शेख हसीना के कारण भारत आया हमलावर!

मोहम्मद रूहुल अमीन ने दावा किया कि उनका बेटा शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान उत्पीड़न से बचने के लिए भारत गया था, क्योंकि उसका परिवार बीएनपी की राजनीति से जुड़ा था।
अमीन ने कहा कि क्योंकि मेरा परिवार बीएनपी से जुड़ा है, इसलिए राजनीतिक विरोधियों ने मेरे बेटों को झूठे मामलों में फंसाकर परेशान किया है। उनके उत्पीड़न के कारण घर पर रहने में असमर्थ होने के कारण वह देश छोड़कर चला गया।उन्होंने कहा, “सैफ अली खान एक बड़ा आदमी है। मेरा बेटा 6 या 7 महीने पहले भारत गया था। वह इस समय सीमा के भीतर इतने बड़े आदमी पर हमला नहीं कर सकता। मेरा बेटा निर्दोष है। मैं भारत से अपने बेटे को तुरंत रिहा करने का आग्रह कर रहा हूं।”

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin