• Wed. Jan 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शेयर मार्केट लगातार चौथे दिन गिरा, भारत का बाज़ार क्यों नहीं खड़ा हो पा रहा

Byadmin

Jan 14, 2025


शेयर बाज़ार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पिछले कुछ दिनों से शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर चल रहा है
  • भारतीय शेयर बाज़ारों में गिरावट का दौर जारी
  • जनवरी में 9 कारोबारी सत्रों में से 6 सत्रों में बिकवाल रहे हावी
  • लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरा बाज़ार
  • विदेशी संस्थागत निवेशक कर रहे हैं मुनाफ़ावसूली
  • कच्चे तेल में उबाल ने भी बिगाड़ा निवेशकों का मिज़ाज

भारतीय शेयर बाज़ार में बिकवाली लगातार जारी है. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 1049 अंक लुढ़ककर 76,330 के निचले स्तर पर पहुंच गया.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 345 अंक टूटकर 23,086 के निचले स्तर पर आ गया.

बिकवाली किसी ख़ास सेक्टर तक सीमित नहीं रही बल्कि ऑटो, बैंक, सीमेंट, स्टील, फार्मा और सभी दूसरे शेयरों में बिकवाली हावी रही.

आलम ये रहा कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ़ एक्सिस बैंक, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक के शेयर ही हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे.

By admin