• Mon. Jan 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शेरोन राज हत्याकांडः भविष्यवाणी के डर से प्रेमी को दिया था जहर, अब गर्लफ्रेंड को मौत की सजा; केरल की अदालत का बड़ा फैसला

Byadmin

Jan 20, 2025


आईएएनएस, तिरुवनंतपुरम। केरल की एक 24 वर्षीय लड़की को अपने प्रेमी की हत्या करने के मामले में मौत की सजा मिली है। तिरुवनंतपुरम की एक स्थानीय अदालत ने ग्रीष्मा नाम की इस लड़की को अपने प्रेमी शेरोन राज की हत्या के लिए फांसी की सजा सुनाई है।

दवाई में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाया 

ग्रीष्मा ने अपने प्रेमी को 14 अक्टूबर 2022 को आयुर्वेदिक दवा में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया था। इसके चलते शेरोन की मौत हो गई।

कोर्ट ने क्या कहा?

कोर्ट ने सजा सुनाते हुए कहा कि अपराध जघन्य था और दोषी के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। हालांकि, मामले में कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, लेकिन अदालत पुलिस द्वारा बेहतरीन जांच करने के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की।

ज्योतिषीय भविष्यवाणी के डर से की थी हत्या

जज ने कहा कि अदालत में प्रस्तुत साक्ष्य से पता चला कि ग्रीष्मा ने शेरोन के साथ अपने रिश्ते को समाप्त करने की कोशिश की थी। ग्रीष्मा ने ये हत्या ज्योतिषीय भविष्यवाणी के डर के चलते की थी। उसे कहा गया था कि उसके पहले पति की मृत्यु हो जाएगी। इसी के चलते शांतिपूर्ण ढंग से दूसरी शादी करने के लिए उसने ऐसा किया।

ये है पूरा मामला

  • शेरोन राज बीएससी रेडियोलॉजी की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।
  • ग्रीष्मा से उसकी मुलाकात कन्याकुमारी में निजी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी।
  • तनाव के बीच पहले दोनों के बीच कथित तौर पर एक साल से अधिक समय तक प्रेम संबंध रहे।
  • लड़के पक्ष ने बताया कि ग्रीष्मा दूसरे लड़के से शादी करना चाहती थी, इसलिए उसने अपनी मां और चाचा के साथ मिलकर शेरोन की हत्या की साजिश रची।
  • ये भी बात सामने आई कि ग्रीष्मा ने ये हत्या ज्योतिषीय भविष्यवाणी के डर के चलते की थी। उसे कहा गया था कि उसके पहले पति की मृत्यु हो जाएगी। 
  •  ग्रीष्मा ने अपने बॉयफ्रेंड शेरोन राज को 14 अक्टूबर 2022 को कन्याकुमारी में स्थित रामवर्मनचिराई में अपने घर बुलाया था।
  • वहां उसे पैराक्वाट नामक एक जड़ी-बूटी से युक्त आयुर्वेदिक टॉनिक से जहर दिया गया।
  • 11 दिन बाद 23 वर्षीय राज का मल्टी ऑर्गन फेल्योर हो गया।
  • 25 अक्टूबर, 2022 को उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया।
  • शेरोन राज की मौत के बाद पुलिस ने ग्रीष्मा को गिरफ्तार कर लिया।

लड़की के चाचा को भी 3 साल की जेल

अदालत ने सजा सुनाए जाने के समय शेरोन के माता-पिता को भी बुलाया था, जिससे मामले की भावनात्मक गंभीरता उजागर हुई। इस मामले में ग्रीष्मा के चाचा निर्मल कुमार भी शामिल थे, जिन्हें तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई।

जब सजा सुनाई जा रही थी, ग्रीष्मा बिना बोले खड़ी रही, लेकिन अदालत कक्ष में उपस्थित शैरोन के माता-पिता फूट-फूट कर रोने लगे।

By admin