• Thu. Oct 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शैम्पू कितना कारगर? जानिए बालों से जुड़ी चार ग़लतफ़हमियां

Byadmin

Oct 23, 2025


शैम्पू से बाल बेहतर हों ये जरूरी नहीं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विशेषज्ञों का कहना है कि बेहतर बालों के लिए कुछ सरल चीजों को सही ढंग से करने की जरूरत है.

    • Author, एमिली होल्ट और यास्मिन रूफ़ो
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

हम सभी ऐसे बाल चाहते हैं जो साफ़-सुथरे और चमकदार दिखें.

चाहे आपके बाल हवा में लहराते हों या घुंघराले हों फिर सीधे, आपको लगता है कि ये सबके आकर्षण का केंद्र बनें.

अनगिनत प्रोडक्ट्स, ट्रेंड्स और टिक-टॉक्स सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, जिनके असर में हम बालों की देखभाल के बारे में बुनियादी बातें अक्सर भूल जाते हैं.

लेकिन सच तो यह है कि स्वस्थ बालों के लिए बहुत पैसा खर्च करना या जटिल रूटीन फॉलो करना जरूरी नहीं है.



By admin