• Sun. Aug 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘शोले’ के 50 साल: हेमा मालिनी को ‘बसंती’ का किरदार निभाने में क्यों नहीं थी दिलचस्पी?

Byadmin

Aug 16, 2025


हेमा मालिनी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हेमा‌ मालिनी का कहना है कि ‘बसंती’ का रोल निभाने में उनकी कतई दिलचस्पी नहीं थी और उन्होंने इसके लिए रमेश सिप्पी को मना कर दिया था

अपने वक्त में कामयाबी के नए कीर्तिमान स्थापित करने वाली फ़िल्म ‘शोले’ (1975) को भारतीय सिनेमा में ‘मील का पत्थर’ माना जाता है.

बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता की नई इबारत लिखने वाली फ़िल्म ‘शोले’ के छोटे-बड़े हर एक किरदार को फ़िल्म की रिलीज़ के 50 साल बाद भी बख़ूबी याद किया जा रहा है.

बात चाहे ‘जय’, ‘वीरू’, ‘गब्बर’, ‘ठाकुर’, ‘बसंती’ की हो या फिर ‘कालिया’, ‘सांबा’, ‘मौसी जी’, ‘जेलर’ या ‘सूरमा भोपाली’ जैसे किरदारों की हो, फ़िल्म के ऐसे तमाम किरदारों की लोकप्रियता आज भी बरकरार है.

मगर कम ही लोगों को इसकी जानकारी होगी कि ‘शोले’ के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक, ‘बसंती’ का रोल निभाने में हेमा मालिनी की कतई दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने निर्देशक रमेश सिप्पी को फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया था.

By admin