• Mon. Sep 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

श्रीनगर के हज़रतबल दरगाह में अशोक स्तंभ को लेकर मुसलमान क्यों हुए नाराज़?

Byadmin

Sep 7, 2025


डल झील के पास हज़रतबल दरगाह
इमेज कैप्शन, डल झील के पास बने इस मस्जिद के बारे में कहा जाता है कि यहां पैगंबर मोहम्मद का मोई-ए-मुकद्दस रखा गया है

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मौजूद हज़रतबल दरगाह में लगे फाउंडेशन स्टोन पर अशोक चिह्न को लेकर विवाद छिड़ गया है.

कुछ लोगों ने इसे लेकर जम्मू-कश्मीर वक़्फ़ बोर्ड के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं सोशल मीडिया पर इस स्टोन पर बने अशोक चिह्न को तोड़ने के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

ये घटना शुक्रवार की है, जिस दिन ईद-ए-मिलाद उन नबी थी. घटना के बाद जहां जम्मू-कश्मीर वक़्फ़ बोर्ड की चेयरपर्सन दरक्शां अंद्राबी ने इस मामले में एफ़आईआर की अपील की है.

वहीं, सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने कहा है कि “हमारे मज़ार आस्था, विनम्रता और एकता के प्रतीक हैं, इन जगहों को इबादत का स्थान बने रहना चाहिए, विभाजन का नहीं.”

By admin