• Fri. Oct 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच विनर बनीं दीप्ति शर्मा, जिन्होंने वर्ल्ड कप के लिए छोड़े 43 लाख रुपए

Byadmin

Oct 2, 2025


दीप्ति शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, श्रीलंका के ख़िलाफ़ दीप्ति शर्मा ने 53 रनों की पारी खेली और तीन विकेट लिए

भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ जीत से अपने अभियान की शुरुआत की है. इस जीत में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सुर्खियां बटोरीं.

दीप्ति शर्मा ने पहले लड़खड़ाती नज़र आ रही भारतीय पारी को अपने अर्धशतक से मज़बूती दी. एक समय भारत का स्कोर 124 रन पर छह विकेट था, ऐसे परिस्थिति में दीप्ति ने 53 रनों की पारी खेली.

बाद में दीप्ति शर्मा ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया.

भारत को जब जीत के लिए श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू के विकेट की ज़रूरत थी, तो उन्होंने यह विकेट चटकाया. शर्मा ने 10 ओवरों में 54 रन देकर 3 विकेट लिए.

By admin