• Wed. Aug 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

संजय कपूर की मौत पर मां के सवाल और 30 हज़ार करोड़ की जायदाद पर ‘झगड़ा’

Byadmin

Aug 12, 2025


संजय कपूर

इमेज स्रोत, Sunjay Kapur/X

इमेज कैप्शन, संजय कपूर को जून में ब्रिटेन में पोलो खेलते समय हार्ट अटैक आया था

एक भारतीय उद्योगपति की इसी साल जून में अचानक मौत हो गई, जिसके बाद देश की एक बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी में विरासत को लेकर ज़बरदस्त विवाद छिड़ गया.

12 जून को 53 वर्षीय संजय कपूर की ब्रिटेन के सरे में पोलो खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई.

वे सोना कॉमस्टार कंपनी के उत्तराधिकारी थे, जिसका 3.6 अरब डॉलर का कारोबार है और ये उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला था.

भारत की शीर्ष ऑटो कम्पोनेंट निर्माता कंपनियों में से एक सोना कॉमस्टार के भारत, चीन, मेक्सिको और अमेरिका में 10 संयंत्र हैं.

By admin