• Sat. Feb 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

संभल हिंसा-पुलिस के आरोप पत्र में अभियुक्त शारिक साठा का क्या है यूएई कनेक्शन

Byadmin

Feb 22, 2025


संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर, 2024 को भड़की हिंसा से जुड़े केस में पुलिस ने मैजिस्ट्रेट कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

पुलिस ने अपने आरोप पत्र में संभल के रहने वाले शारिक साठा को हिंसा का मुख्य सूत्रधार बताया है.

पुलिस के मुताबिक़ शारिक साठा के तार दाउद इब्राहिम और पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई से जुड़े हैं.मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट अर्चना सिंह की अदालत में इस हिंसा से जुड़े चार मामलों में पुलिस ने 124 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दाखिल किया है.

ये हिंसा उस वक्त हुई थी जब अदालत के आदेश के बाद संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पुलिस प्रशासन की देख रेख में कोर्ट कमिश्नर पहुंचे थे. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस-प्रशासन के 30 लोगों की मौत हो गई थी.

By admin