• Tue. Nov 26th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

संभल हिंसा: शाही जामा मस्जिद में दूसरे सर्वे के दौरान कैसे माहौल हुआ ख़राब – ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Nov 26, 2024


संभल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के बाद शहर में हिंसा भड़क गई थी, उसके बाद से पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है

उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसा का केंद्र थी शाही जामा मस्जिद.

इस मस्जिद से क़रीब एक किलोमीटर दूर कोट मोहल्ले में 10 ग़ज़ में बने एक तीन मंज़िला मकान के बाहर ख़ामोश महिलाओं की भीड़ है.

संभल की हिंसा में 17 साल के अयान की गोली लगने से मौत हो गई थी. बाहर दीवार से टिककर उनकी मां नफ़ीसा ख़ामोश बैठी हैं.

विधवा नफ़ीसा के दो बेटों में से अयान छोटा था. एक होटल पर बर्तन धोकर मां के लिए भोजन की व्यवस्था करता था.

By admin