• Thu. Jan 22nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

संभल हिंसा: सीजेएम के तबादले के आदेश पर याचिकाकर्ता की बेटी का सवाल, ‘अब हमें न्याय कैसे मिलेगा’

Byadmin

Jan 22, 2026


संभल हिंसा के बाद की तस्वीर.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, संभल हिंसा के बाद की तस्वीर (फ़ाइल फ़ोटो)

‘गुंडागर्दी नहीं चलेगी…तानाशाही नहीं चलेगी, सीजेएम साहब को वापस लाओ.’

संभल के चीफ़ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर के तबादले के विरोध में बुधवार को कुछ ऐसे ही नारों की गूंज संभल के ज़िला न्यायालय परिसर में सुनाई दी. नारे वकीलों का एक समूह लगा रहा था.

इन्हीं वकीलों में से एक रोहन सिंह यादव ने बीबीसी हिन्दी से कहा, ” हमें अख़बारों से सीजेएम साहब के तबादले के बारे में पता चला. इस ख़बर से आम लोगों में ये संदेश गया कि जो आदेश माननीय हाई कोर्ट ने दिया है, वह पुलिस प्रशासन के दबाव में आया है. इसलिए वकीलों ने ये प्रदर्शन किया.”

उत्तर प्रदेश के एक पूर्व डीजीपी ने सीजेएम के ट्रांसफर को एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया बताया है.

By admin