• Fri. May 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

संभावित एक्शन के डर से पाकिस्तान एयरफोर्स कर रही बड़ी एक्सरसाइज, भारत भी जवाब देने को तैयार – fear of potential indian attack grips pakistan army on alert air force conducts exercises

Byadmin

May 1, 2025


नई दिल्ली: पाकिस्तान की तरफ से लगातार ये बयान आ रहे हैं कि भारत कभी भी उन पर स्ट्राइक कर सकता है, जिससे उसका डर साफ है। आतंकियों के सफाए के लिए भारत के संभावित एक्शन के डर से पाकिस्तान ने जहां एक तरफ अपनी सेना का मोबलाइजेशन शुरू किया है, वहीं पाकिस्तान की एयरफोर्स तीन बड़ी एक्सरसाइज कर रही है। भारत के डर से पाकिस्तान ने अपने सभी एयर एसेस्ट्स को अलर्ट मोड पर रखा है। पाकिस्तानी सेना की स्ट्राइक कोर भी एक्सरसाइज कर रही है।

फाइटर सहित एयर डिफेंस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल

इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की एयरफोर्स इस वक्त तीन बड़ी एक्सरसाइज कर रही है, ताकि सभी एसेस्ट्स को अलर्ट मोड पर रखा जा सके। पाक की एयरफोर्स फिजा ए बद्र, लश्कर ए मोमिन और जर्ब ए हैदरी एक्सरसाइज कर रही है। इसमें वे फाइटर जेट जे-10, एफ-16 और जेएफ- 17 सहित सभी एयर डिफेंस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है। पाकिस्तानी सेना की स्ट्राइक कोर के साथ मिलकर ये एक्सरसाइज हो रही है।

साथ ही पाकिस्तान की स्ट्राइक कोर अलग अलग इमरजेंसी प्लान को लेकर भी एक्सरसाइज कर रही है। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स को भी एयरफील्ड और ग्राउंड डिफेंस बेस की सुरक्षा में तैनात कर दिया है।

ईईजेड में तैनाती बढ़ाई

इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की नेवी ने भी अपने ईईजेड (एक्सक्लूसिव इकॉनमिक जोन) की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग शुरू की है साथ ही तैनाती भी बढ़ा रही है। इंडियन नेवी ने कुछ दिन पहले ही अरब सागर में कई वॉरशिप से लॉन्ग रेंज फायरिंग एक्सरसाइज की है, जिससे पाकिस्तान की नेवी डरी हुई है। इंडियन नेवल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस ने 3 मई तक के लिए 4 जगह के लिए Nav Area Warning जारी की है। गुजरात तट के पास समंदर में द्वारका, दीव, ओखा और पोरबंदर के पास फायरिंग की ये वॉर्निंग हैं।

इंडियन नेवी यहां बड़ा फायरिंग अभ्यास करने जा रही है। Nav Area Warning जारी करने का मतलब यह होता है कि इस इलाके में लाइव फायर होने वाला है और कोई भी शिप यहां इसके आसपास ना आए। जिस तरह एयरस्पेस के लिए नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी होता है उसी तरह Nav Area Warning (नेविगेशन एरिया वॉर्निंग) होती है। Nav Area Warning की एरिया उस वेपन की रेंज के हिसाब से तय होती है जिसे फायर कर रहे हैं, चाहे वह मिसाइल हो या टारपीडो।

सीजफायर उल्लंघन जारी

पाकिस्तान एलओसी पर भी सीजफायर का उल्लंघन लगातार कर रहा है। बुधवार रात को भी पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, उरी और अखनूर से लगती एलओसी पर बिना उकसावे की फायरिंग की। पाकिस्तानी सेना की तरफ से हुई स्मॉल आर्म फायरिंग का भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद 24 अप्रैल की रात से ही पाकिस्तान ने एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन शुरू किया।

तब से हर रात पाकिस्तान एलओसी पर कई जगहों पर स्मॉल आर्म फायर कर रहा है जिसका भारतीय सेना दोगुनी फायरिंग से जवाब दे रही है। 29 अप्रैल की रात को पाकिस्तान सेना ने एलओसी के साथ ही परगवाल सेक्टर में इंटरनैशनल बॉर्डर पर भी फायरिंग की थी।

By admin