इमेज स्रोत, Getty Images
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच फिर तनाव बढ़ने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं भारत के भी बहुत क़रीब हूं और पाकिस्तान के भी बहुत क़रीब हूं. वे कश्मीर को लेकर हज़ारों सालों से लड़ रहे हैं. कश्मीर का मुद्दा हज़ारों सालों से चल रहा है और शायद उससे भी ज़्यादा समय से.”
उन्होंने कहा, “एक बुरा हमला (पहलगाम में हुआ चरमपंथी हमला) था और उस सीमा पर 1500 सालों से तनाव है. यह ऐसा ही रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी ना किसी तरह से सुलझा लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं. पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन हमेशा से रहा है.”
दरअसल, ब्रिटिश राज से 1947 में आज़ादी मिलने के साथ ही भारत का विभाजन भी हुआ था. भारत को दो स्वतंत्र राष्ट्रों, भारत और पाकिस्तान में विभाजित कर दिया गया.
इसके बाद से दोनों देशों के बीच कश्मीर को लेकर विवाद चल रहा है.
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी.
इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी बॉर्डर को बंद करने सहित कई फ़ैसले लिए थे.
इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कई क़दम उठाए हैें.
ये भी पढ़ें-