• Fri. Aug 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सई परांजपे महिला और पुरुष निर्देशकों के बीच के अंतर पर क्या बोलीं?

Byadmin

Aug 8, 2025


सई परांजपे
इमेज कैप्शन, सई परांजपे की फ़िल्म ‘स्पर्श’ को कई अवॉर्ड मिले थे

सई परांजपे बॉलीवुड की पुरुष प्रधान दुनिया में लंबे समय से बतौर निर्देशक और पटकथा लेखक जमी हुई हैं. वो अब तक चार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और दो फ़िल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं.

उनकी फ़िल्में स्पर्श, कथा, चश्मे-बद्दूर और दिशा, जब आईं तब सुर्ख़ियों में रहीं. इसके अलावा सई ने लंबा समय दूरदर्शन में बिताया है और थिएटर भी करती रही हैं. कला के क्षेत्र में उनके योगदान ने उन्हें साल 2006 में पद्म भूषण सम्मान भी दिलाया है.

अपनी पहली फ़िल्म ‘स्पर्श’ से उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में मज़बूती से पांव जमाए थे. इस फ़िल्म को बनाना उनके लिए बहुत आसान नहीं था.

इसकी स्क्रिप्ट के साथ उन्होंने कई नामचीन निर्माताओं के यहां चक्कर भी लगाए. इस संघर्ष को जानने के लिए ये पूरा इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं.

By admin