• Mon. Jan 26th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

सऊदी अरब और यूएई के बीच रस्साकशी की क्या है असली वजह

Byadmin

Jan 26, 2026


सऊदी अरब और अमीरात

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के बीच बढ़ती राजनीतिक खींचतान की पृष्ठभूमि में कई सवाल उठ रहे हैं

सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल के दिनों में सऊदी अरब के सरकारी चैनल ‘अल-इख़बारिया’ ने अमीराती सरकार पर आरोप लगाया है कि वह सऊदी अरब के ख़िलाफ़ मीडिया मुहिम को हवा दे रही है.

‘अल-इख़बारिया’ पर आठ दिन पहले जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को नुक़सान पहुंचाने या ख़तरे में डालने वालों के ख़िलाफ़ ज़रूरी क़दम उठाने में नहीं हिचकिचाएगा.

रियाद और अबू धाबी के बीच बढ़ती राजनीतिक खींचतान की पृष्ठभूमि में ऐसे सवाल उठ रहे हैं जो सतही मतभेदों से आगे बढ़कर इस क्षेत्र के जियो-पॉलिटिक्स से जुड़े विवाद के बुनियादी पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमते हैं. इनमें सबसे अहम सवाल यह है कि क्या व्यापार के लिए महत्वपूर्ण जलमार्ग दोनों खाड़ी पड़ोसियों के बीच एक अघोषित प्रतिद्वंद्विता का मैदान बन गए हैं?

यह सवाल हमें सीधे यमन की तरफ़ ले जाता है, जिसके पास हिंद महासागर, अरब सागर और लाल सागर के साथ 2,000 किलोमीटर से अधिक लंबी तटरेखा है. इसी रास्ते से दुनिया का लगभग 10 से 12 फ़ीसद व्यापार होता है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin