• Fri. Jan 2nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

सऊदी अरब और यूएई में तनाव से पाकिस्तान की क्यों बढ़ेंगी मुश्किलें?

Byadmin

Jan 2, 2026


सऊदी अरब और यूएई के क्राउन प्रिंस  की तस्वीरें

इमेज स्रोत, Getty Images

सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच यमन में अलगाववादी समूहों को समर्थन देने के मुद्दे पर शुरू हुआ विवाद फ़िलहाल थमता दिख रहा है.

हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि दोनों देशों के बीच तनाव में यह कमी अस्थायी हो सकती है और भविष्य में किसी अन्य मुद्दे पर यह फिर से उभर सकता है.

हाल ही में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन में एक हवाई हमला किया, जिसमें यूएई से आए कथित हथियारों और सैन्य वाहनों को निशाना बनाया गया.

इसके बाद सऊदी अरब ने मांग की थी कि यूएई यमन सरकार के अनुरोध पर अमल करते हुए 24 घंटे के भीतर अपनी सेना वापस बुलाए.

इस मांग की प्रतिक्रिया में यूएई ने सभी आरोपों का खंडन तो किया लेकिन अपनी सेना वापस बुलाने की घोषणा भी की.

By admin