• Thu. Dec 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सऊदी अरब के इस परिवार की दौलत एक साल में ही इतनी ज़्यादा कैसे बढ़ी?

Byadmin

Dec 18, 2025


सऊदी अरब का शाही परिवार

इमेज स्रोत, Getty Images

अमेरिकी मीडिया आउटलेट ब्लूमबर्ग ने साल 2025 के लिए दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस साल भी वॉलमार्ट सुपरमार्केट चेन का मालिक वॉल्टन परिवार इस सूची में पहले नंबर पर बरक़रार है.

पिछले साल इस परिवार की कुल संपत्ति 432 अरब डॉलर थी. इस वर्ष इसमें 81 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

दूसरी ओर, सऊदी अरब के शाही परिवार अल सऊद की दौलत में भी भारी बढ़ोतरी देखी गई है. ब्लूमबर्ग की सूची में यह परिवार अब तीसरे नंबर पर आ गया है, जबकि पिछले साल यह छठे स्थान पर था.

यही नहीं, दुनिया के पांच सबसे अमीर परिवारों में से तीन का संबंध अरब दुनिया से है.

इस सूची में भारत का अंबानी परिवार आठवें नंबर पर है.

By admin