• Sat. Sep 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सऊदी अरब को पाकिस्तान के साथ रक्षा समझौते से क्या मिलेगा, क्या वो भारत के ख़िलाफ़ खड़ा होगा

Byadmin

Sep 20, 2025


पाकिस्तान, सऊदी अरब

इमेज स्रोत, Royal Court of Saudi Arabia/Anadolu Agency via Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का स्वागत करते सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच ताज़ा रक्षा समझौते के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने दावा किया है कि भारत के साथ युद्ध होने की स्थिति में सऊदी अरब पाकिस्तान का साथ देगा.

उनका ये बयान ऐसे वक्त आया है जब इस साल पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जवाबी कार्रवाई की थी. इसके बाद से दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर हैं.

बीते दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ सऊदी अरब पहुंचे थे. इस दौरान जारी किए गए साझा बयान में दोनों मुल्कों के बीच स्ट्रैटिजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने की बात कही गई थी.

इसके अनुसार, ”दोनों देश किसी भी आक्रामकता के ख़िलाफ़ मिलकर काम करेंगे. अगर दोनों देशों में से किसी एक के ख़िलाफ़ भी कोई आक्रामक होता है तो इसे दोनों के ख़िलाफ़ माना जाएगा.”

By admin