• Wed. Jan 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सऊदी अरब को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के इस रुख़ की है चर्चा, क्या बदले रहे हैं समीकरण?

Byadmin

Jan 22, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में पहला विदेशी दौरा सऊदी अरब का किया था

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा है कि वह फिर से पहला विदेशी दौरा सऊदी अरब का कर सकते हैं, लेकिन इसकी क़ीमत देनी होगी.

दरअसल, 2017 में डोनाल्ड ट्रंप जब पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे तब ट्रंप ने परंपरा तोड़ते हुए अपना पहला विदेशी दौरा सऊदी अरब का किया था. दरअसल, ट्रंप के पहले लगभग सभी अमेरिकी राष्ट्रपति कनाडा या मेक्सिको को पहले विदेशी दौरे के लिए चुनते आए थे.

ट्रंप ने अपने ओवल ऑफिस में एक रिपोर्टर से कहा कि 2017 में पहले विदेशी दौरे के लिए सऊदी अरब को इसलिए चुना था क्योंकि वहाँ से सैकड़ों अरब डॉलर की बिज़नेस डील हुई थी.

ट्रंप ने कहा, ”सऊदी अरब 450 अरब डॉलर की क़ीमत के अमेरिकी उत्पाद ख़रीदने पर राज़ी हुआ था, इसलिए मैंने पहला दौरा सऊदी अरब का किया था. मैं फिर से सऊदी अरब का पहला दौरा कर सकता हूँ लेकिन उन्हें अमेरिकी उत्पाद ख़रीदने होंगे. अगर सऊदी अरब 450 या 500 अरब डॉलर की बिज़नेस डील के लिए तैयार होता है तो मैं फिर से वहाँ जा सकता हूँ.”



By admin