• Sun. Nov 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सऊदी क्राउन प्रिंस का अमेरिका दौरा: क्या एफ़-35 जेट का समझौता इसराइल को परेशान कर सकता है?

Byadmin

Nov 9, 2025


डोनाल्ड ट्रंप और मोहम्मद बिन-सलमान

इमेज स्रोत, Win McNamee/Getty Images

इमेज कैप्शन, मई 2025 में ली गई इस तस्वीर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान

अमेरिका और सऊदी अरब के संबंधों में रक्षा सौदों और समझौतों से लेकर इसराइल के साथ रिश्ते स्थापित करने जैसे कई संवेदनशील मुद्दे बार-बार सामने आते रहे हैं.

अब सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान की अमेरिका यात्रा के दो सप्ताह पहले, सऊदी अरब के अमेरिका से एफ़-35 लड़ाकू जेट विमानों की खरीद का मुद्दा फिर से उठ रहा है.

इस संबंध में दो बातें सामने आई हैं. पहला ये कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने अरबों डॉलर के इस सौदे को मंज़ूरी दे दी है. वहीं ये भी घोषणा की गई है कि इस सौदे के तहत सऊदी अरब, अमेरिका से 48 विमान खरीदेगा.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एफ़-35 सौदे के बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है.

एफ़-35, अमेरिकी कांग्रेस और सऊदी अरब

लेकिन इस समझौते को लेकर रास्ता पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, कम से कम अभी तक तो नहीं. इस सौदे को अंतिम रूप देने के लिए अमेरिकी सरकार, अमेरिकी राष्ट्रपति और कांग्रेस- तीनों की मंज़ूरी ज़रूरी है.

By admin