• Mon. Dec 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

सऊदी में जन्मे तालिब अल-अब्दुलमोहसिन कौन हैं, जिन पर जर्मनी में भीड़ पर कार चढ़ाने का आरोप है

Byadmin

Dec 22, 2024


सेंट जॉन चर्च

इमेज स्रोत, FILIP SINGER/EPA-EFE/REX/Shutterstock

इमेज कैप्शन, आम नागरिक मृतकों को याद कर रहे हैं और घटनास्थल के पास मौजूद सेंट जॉन चर्च के सामने फूल चढ़ा रहे हैं.

शुक्रवार शाम जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में लगे क्रिसमस बाज़ार में एक कार ने कई लोगों को टक्कर मारी.

इस हादसे में अब तक पांच लोगों की जान गई है और 200 से अधिक घायल हैं. मरने वालों में नौ साल का एक बच्चा और 75 साल की एक बुज़ुर्ग महिला भी शामिल हैं.

इस मामले में 50 साल के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति ने अकेले घटना को अंजाम दिया.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मैगडेबर्ग में भीड़भाड़ वाले क्रिसमस बाज़ार में उन्होंने लोगों पर बीएमडब्ल्यू कार चला दी.

By admin