• Mon. May 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सकुशल संपन्न हुई NEET-UG परीक्षा, 20 लाख से अधिक छात्रों ने दिया एग्जाम; कहीं से गड़बड़ी की नहीं मिली शिकायत

Byadmin

May 5, 2025


प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर त्रिस्तरीय निगरानी रही यानी परीक्षा की जिला राज्य और केंद्र स्तर से मॉनीटरिग की गई। इसके लिए बाकायदा कंट्रोल रूम बनाए गए थे। यही नहीं परीक्षा का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की तरफ से शनिवार को सभी केंद्रों पर मॉक ड्रिल कर तैयारी परखी गई थी।

जेएनएन, नई दिल्ली। मेडिकल कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित नीट-यूजी रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। कहीं से किसी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक हुई इस परीक्षा में देश-विदेश के 550 शहरों के 5,500 से अधिक केंद्रों पर करीब 20.80 लाख से अधिक उम्मीदवार बैठे।

करीब 23 लाख अभ्यर्थियों ने इसमें पंजीकरण कराया था। परीक्षा के लिए विदेश में भी 14 केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार परीक्षा में बेहद सतर्कता बरती। परीक्षा को किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए एनटीए के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय भी पूरी तरह से सतर्क रहे।

अफवाहों पर रखी गई नजर

किसी भी तरह की अफवाहों पर नजर रखने के लिए गृह मंत्रालय की साइबर सुरक्षा से जुड़ी एजेंसी आई4सी भी सक्रिय रही। वैसे नीट-यूजी में पिछली बार की गड़बड़ी को देखते हुए इस बार सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ही अधिकांश परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नीट-यूजी के बारे में झूठे दावों पर कार्रवाई करते हुए एनटीए ने 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों को भी चिह्नित किया जोकि गलत जानकारी फैलाने में संलग्न थे।

राजस्थान पुलिस के विशेष ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने नीट का पेपर 40 लाख रुपये में उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले जयपुर में तैनात कांस्टेबल हरदास के अलावा बलवान और मुकेश मीणा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। उनके फोन में सौदेबाजी की बातचीत का विवरण मौजूद है।

राजस्थान में जालसाज धराए

  • पुलिस के अनुसार हरदास ने जयपुर के परिवार को नीट पेपर उपलब्ध कराने का झांसा दिया, रकम की बात की और उन्हें शुक्रवार शाम गुरुग्राम ले गया। परिवार को शनिवार तक वहीं रखा गया और पेपर उपलब्ध नहीं कराया गया तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद परिवार ने एसओजी से संपर्क किया।
  • एसओजी की टीम ने रविवार को गुरुग्राम पहुंचकर सुबह तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उधर, ओडिशा के भुवनेश्वर में पुलिस ने एक नकल माफिया अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन पर उम्मीदवारों को पेपर मुहैया कराने का झांसा देकर पैसे लेने का आरोप है।

यह भी पढ़ें: NEET परीक्षा से एक दिन पहले छात्रा ने आत्महत्या की, पंखे पर लगाया फंदा; शव देख फफक पड़े परिजन

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin