• Wed. Jan 28th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

सड़क पर फेंकी शराब की बोतलें!:बॉक्सर स्वीटी बूरा का वीडियो वायरल, ट्रैक्सी कर्मचारी से क्यों की धक्का-मुक्की? – Video Of Boxer Sweety Bora Creating Ruckus In Almora Goes Viral On Social Media

Byadmin

Jan 27, 2026


अल्मोड़ा में टैक्सी यूनियन के कर्मचारी हिमांशु पांडे ने बताया कि 26 जनवरी को हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में आईं युवतियों ने शहर की एक मेन रोड पर गाड़ी का शीशा खोलकर कूड़ा नीचे गिरा दिया। उन युवतियों को कूड़ा कूड़ेदान में डालने के लिए कहा था। जिस पर युवतियां भड़क गईं।


Video of boxer Sweety Bora creating ruckus in Almora goes viral on social media

स्वीटी बूरा की विवाद वीडियो वायरल
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा और उसकी छोटी बहन सीवी बूरा का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उत्तराखंड के अल्मोड़ा का बताया जा रहा है। वीडियो में स्वीटी बूरा टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों से भिड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। एक अन्य वीडियो में स्वीटी बूरा टैक्सी यूनियन कर्मचारियों को धकेलते, धमकी देते हुए भी दिखाई दी। आरोप है कि स्वीटी बूरा फॉरर्च्यूनर गाड़ी में सवार थीं। उससे शराब की बोतलें सड़क पर फेंकी गईं। टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो गाड़ी में सवार युवतियों ने पुलिस में होने की धमकी दी। इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है।

Trending Videos

By admin