• Mon. May 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सड़क हादसे में पति हुआ था ब्रेन डेड, पत्नी ने अंग दान कर 6 लोगों को दिया जीवनदान; जानिए पूरा मामला

Byadmin

May 5, 2025


27 अप्रैल को एक ट्रैक्टर ने अचानक वारंगल जिले में रहने वाले बनोट रमणा को टक्कर मार दी। उनके परिवार ने उन्हें तत्काल हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उन्हें एक मई को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। तब रमणा की पत्नी कल्याणी ने उनके अंग दान करने का निर्णय लिया।

एएनआई, हैदराबाद। बीस वर्षीय एक ड्राइवर के सड़क हादसे में ब्रेन डेड घोषित होने के बाद उसकी पत्नी ने पति के अंगों को दान करने का निर्णय लेकर जीवन-मृत्यु का संघर्ष कर रहे देश के छह अन्य लोगों को जीवनदान दिया है।

तेलंगाना के वारंगल जिले में रहने वाले बनोट रमणा का भीषण सड़क हादसा हुआ जब वह अपने दो पहिया वाहन से जा रहे थे। पिछले महीने यानी 27 अप्रैल को एक ट्रैक्टर ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी। उनके परिवार ने उन्हें तत्काल हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उन्हें एक मई को ब्रेन डेड घोषित कर दिया।

किडनी, लिवर और हृदय दान

तब रमणा की पत्नी कल्याणी ने उनके अंग दान करने का निर्णय लिया ताकि छह अन्य मरीजों को फिर से जीवन जीने का मौका मिले। तेलंगाना के संगठन जीवनदान के अधिकारियों के अनुसार उनके दान किए अंगों में दो किडनी, एक लिवर, एक हृदय और दोनों आंखों के कॉर्निया शामिल हैं।

इसी तरह अप्रैल में एक 46 वर्षीय महिला के एक हादसे के बाद ब्रेन डेड घोषित होने पर उनकी दो किडनी, दो फेफड़े और दो लिवर का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया। क्रिटिकल केयर के निदेशक डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को किसी चमत्कारिक इलाज की नहीं, बल्कि अंगदान के जरिये मिलने वाले जीवनदान की आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़ें: इंदौर के छह वर्षीय मासूम के अंगदान से अबूधाबी में चार लोगों को मिला जीवन, स्विमिंग पूल में डूबने से हुई थी मौत

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin