सनातन एकता पदयात्रा पदयात्रा के जैंत पहुंचने के बाद जैंत स्थित राधगोविंद मंदिर में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। मंच पर सुप्रसिद्ध गायक बी प्राक और जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा। उनके कर्णप्रिय भजनों पर पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे।
जुबिन नौटियाल ने विशेष रूप से भगवान राम को समर्पित गीत राम आएंगे गाकर समां बांध दिया, जिसे सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान, जाने-माने संत इंद्रेश महाराज ने भी अपनी वाणी से भजन प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को आशीर्वाद दिया। उन्होंने गाया एसो चटक मटक सो धाम तीनों लोक में नाही। इस भक्तिमय आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और संगीत की इस पावन गंगा में डुबकी लगाई।