• Sun. Nov 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सनातन एकता पदयात्रा:भक्तिमय हुआ राधगोविंद मंदिर परिसर, बी प्राक और जुबिन नौटियाल के भजनों पर झूमे श्रद्धालु – Sanatan Ekta Padyatra: In Radha Govind Temple Devotees Dance To The Hymns Of B Praak And Jubin Nautiyal

Byadmin

Nov 16, 2025


सनातन एकता पदयात्रा पदयात्रा के जैंत पहुंचने के बाद जैंत स्थित राधगोविंद मंदिर में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। मंच पर सुप्रसिद्ध गायक बी प्राक और जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा। उनके कर्णप्रिय भजनों पर पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। 

Trending Videos



जुबिन नौटियाल ने विशेष रूप से भगवान राम को समर्पित गीत राम आएंगे गाकर समां बांध दिया, जिसे सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान, जाने-माने संत इंद्रेश महाराज ने भी अपनी वाणी से भजन प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को आशीर्वाद दिया। उन्होंने गाया एसो चटक मटक सो धाम तीनों लोक में नाही। इस भक्तिमय आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और संगीत की इस पावन गंगा में डुबकी लगाई।

By admin