• Tue. Jan 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सना गांगुली vs सारा तेंदुलकर: सचिन या सौरव किसकी बेटी ज्यादा पढ़ी-लिखी, दोनों में किसकी उम्र ज्यादा? – sara tendulkar vs sana ganguly educational qualifications age and all of sachin tendulkar and sourav ganguly daughters

Byadmin

Jan 5, 2025


सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी जब क्रीज पर खड़ी होती थी तो स्कोरबोर्ड टैक्सी के मीटर की तरह भागता था। लंबे समय तक दोनों दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपनिंग की। सचिन-सौरव में वैसे तो कई समानताएं हैं, जिनमें एक ये भी है कि दोनों की एक-एक बेटी है। सचिन की दो संतान में से बड़ी सारा है तो बेटे का नाम अर्जुन है। दूसरी और सौरव गांगुली की इकलौती बेटी सना है।

इस आर्टिकल में चलिए आपको सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की बेटी के बारे में बताते हैं। मसलन दोनों की उम्र कितनी है? दोनों कितनी पढ़ी-लिखी हैं? दोनों क्या जॉब करती हैं?

किसकी उम्र कितनी?


सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ। इस तरह उनकी उम्र 28 साल है जबकि सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली का जन्म 3 नवंबर 2001 को कोलकाता में हुआ। इस तरह वह 24 साल की हैं।

कौन कितनी पढ़ी लिखी?
सारा तेंदुलकर की स्कूलिंग मुंबई के मशहूर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में हुई। सारा ने हायर एजुकेशन लंदन में किया। अपनी मां की तरह उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई लंदन मेडिकल कॉलेज से की है। दूसरी ओर सना की स्कूलिंग कोलकाता के लोरेटो हाउस स्कूल से हुई। बाद में उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) से इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की। यूसीएल में पढ़ाई के दौरान सना ने कई जगह इंटर्नशिप भी की।

सना तेंदुलकर का प्रोफेशन
फैशन प्रोफेशनल और मॉडल सारा तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की निदेशक भी हैं। उन्होंने प्रसिद्ध डिजाइनरों के साथ सहयोग किया है और भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैशन इवेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने Ajio Luxe के साथ साझेदारी करके 2021 में मॉडलिंग में कदम रखा। वह अपने मां-बाप के एनजीओ से भी जुड़ी है, जिसकी स्थापना 2019 में उनके पिता और मां ने मिलकर किया था, जिसमें बच्चों के लिए काम किया जाता है।

सना गांगुली

सना गांगुली का प्रोफेशन
सौरव और डोना गांगुली की बेटी सना गांगुली ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अर्थशास्त्र में बीएससी करके अकादमिक रूप से अपनी पहचान बनाई है। दुनिया की अग्रणी कंपनियों में इंटर्नशिप के बाद वह INNOVERV में एक सलाहकार के रूप में काम करती है और उन्होंने मॉर्गन स्टेनली में भी अपने कौशल का योगदान दिया है।

By admin