• Fri. Feb 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सफ़ेद आलीशान ‘इकराम’ जहाँ सजती थीं सितारों की महफ़िलें, कहानी बलराज साहनी के बंगले की

Byadmin

Feb 7, 2025


बलराज साहनी
इमेज कैप्शन, बलराज साहनी उन कलाकारों में थे, जो सामाजिक सरोकार से जुड़ी फ़िल्मों के साथ ही कमर्शियल फ़िल्मों में भी सक्रिय थे.

हिंदी सिनेमा की हस्तियों के आलीशान बंगलों की कहानियों में आज जो कहानी है, वो इस ख़ास सिरीज़ की पिछली कहानियों से अलग है.

यहां आलीशान बंगला खुद किरदार है, जिसके बनने के बाद उस अभिनेता की ज़िंदगी में बहुत कुछ बदल गया था. ये बंगला था बेमिसाल एक्टर बलराज साहनी का.

बलराज साहनी…वो एक्टर जिनका नाम ज़ेहन में आते ही एक खूबसूरत, सौम्य, नफ़ासत से भरा चेहरा उभरता है.

देश नया-नया आज़ाद हुआ था और बलराज साहनी उन एक्टर्स में से एक थे, जो उस दौर में आम आदमी के दर्द, उसकी परेशानियों को ना सिर्फ स्क्रीन पर निभाए अपने किरदारों से ज़ुबान देते थे बल्कि फ़िल्मों से बाहर भी उनकी नैतिकता और सामाजिक सरोकार उनके सार्वजनिक जीवन का अहम हिस्सा थे.

By admin