• Sat. Sep 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘सबको पता है आतंकियों व पाकिस्तानी सेना का गठजोड़’, पाक सरकार पर भारत का करारा हमला

Byadmin

Sep 20, 2025


पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों के हालिया वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रणधीर जायसवाल ने कहा कि आतंकवाद के मामलों में हम रुख स्पष्ट है कि दुनिया को पता है कि आतंकियों पाकिस्तानी सरकार तथा वहां की सेना के बीच गठजोड़ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे बयान इसे और भी ज्यादा स्पष्ट कर देते हैं।

 पीटीआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों के हालिया वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रणधीर जायसवाल ने कहा, ”आतंकवाद के मामलों में हम रुख स्पष्ट है कि दुनिया को पता है कि आतंकियों, पाकिस्तानी सरकार तथा वहां की सेना के बीच गठजोड़ है।” उन्होंने कहा कि ऐसे बयान इसे और भी ज्यादा स्पष्ट कर देते हैं। साथ ही याद दिलाया कि किस प्रकार पाकिस्तान अभी भी आतंकवाद का गढ़ बना हुआ है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आतंकवादियों से पाक सेना का गठजोड़

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इन संदेशों से इस्लामाबाद के आतंकवादी समूहों के साथ संबंधों का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा, “दुनिया आतंकवादियों और पाकिस्तानी सरकार एवं सेना के बीच गठजोड़ से अवगत है।”

जायसवाल ने अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा कि इस तरह के बयान इसे और भी स्पष्ट कर देते हैं। इसलिए, हम उन दृश्यों को इसी तरह देखते हैं, जिनके बारे में आपने बात की।

जायसवाल ने कही ये बात

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कई कथित वीडियो संदेश प्रसारित हुए हैं, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के नेता लोगों को भारत के खिलाफ जिहाद के लिए आतंकवादी समूह में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं। कुछ वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद के नेताओं ने आतंकी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर भारत के सैन्य हमलों के प्रभाव के बारे में भी बात की।

वायरल हुए एक वीडियो जैश कमांडर ने कही थी ये बात

गुरुवार को वायरल हुए एक वीडियो में जैश कमांडर इलियास कश्मीरी ने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने बहावलपुर के कोर कमांडर और सैनिकों को सीधे आदेश दिया था कि वे 7 मई को जैश मुख्यालय पर भारतीय मिसाइल हमलों में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल हों।

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया।

By admin